गुरुजी सेवा न्यास के “योग जत्रा” का CM ने किया शुभारंभ, 1000 सूर्य नमस्कार कर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Suruchi
Published on:

गुरुजी सेवा न्यास द्वारा एक दिवसीय “योग जत्रा” का आयोजन रविवार को किया गया। इस योग जत्रा का शुभारंभ मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केबिनेट मंत्री तुलसीराम  सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर निशांत  खरे के कर कमलों से हुआ। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान ने बताया कि नियमित योग एवं संतुलित आहार के द्वारा निरोगी जीवन जिया जा सकता है। तथा गुरुजी सेवा न्यास का यह प्रयास निश्चित रूप से स्वच्छ इंदौर के साथ स्वस्थ इंदौर की परिकल्पना को सार्थक करेगा। उन्होंने कहा कि योग हमें संतुलित जीवन शैली की और अग्रसर करता है।

महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि योगाभ्यास हमारे नित्य कर्म में शामिल होना चाहिए । उन्होंने कहा कि भारतीय ऋषि मुनियों के हज़ारों वर्षों के शोध का टाइम टेस्टेड परिणाम योगाभ्यास है तथा आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि इस जत्रा में योग साधकों द्वारा योग प्रस्तुतियाँ की गईं तथा योग से निरोग कैसे रहा जाए विषय पर प्रदर्शनियाँ प्रस्तुत की गईं जिसमें:
(1) विभिन बिमारियों पर योग प्रदर्शनी
(2) आसनों की चित्र प्रदर्शनी
(3) योगिक आहार के स्टॉल
(4) योग की सामूहिक प्रस्तुतियां
(5) आसनों का लाइव डेमो
(6) हास्य योग
(7) योग सामग्री स्टाल
(8) योग साहित्य वितरण
(9) रियायती दरों पर रक्त की जाँचें शामिल थीं।

इस अवसर पर देशी व्यंजन जिसमें मिलेट्स, अंकुरित आहार, जंगली फलों के रस सहित विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत कार्यवाह  विनीत जी नवाथे, उद्योगपति  पवन जी सिंघानिया,  गिरीश मतलानी,  नरेंद्र कंधारी, यशवंत क्लब के अध्यक्ष  मनजीत सचदेवा, सचिव संजय गौरानी सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे।

गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस याने 21 जून बुधवार को  गुरुजी सेवा न्यास एवं संस्था योग मित्र के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन न्यास स्थल; प्लॉट नंबर ए एवं बी, स्कीम नंबर 54, बॉम्बे हॉस्पिटल में पीछे सुबह 6.00 से 8.00 के बीच किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर  पुष्य मित्र भार्गव रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में मालवा प्रांत के प्रांत कार्यवाह  विनीत जी नवाथे एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर  इन्द्र सिंह जी द्वारा 1000 सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु दावा भी पेश किया जाएगा।