जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी तक थमा नहीं है। वही अब ब्रिटेन से नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन की सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि अब सरकार ने 7 जनवरी से पुन: शुरू करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में अब राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार को चेतावनी दी है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती।
साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, भारत सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से फ्लाइट चलने के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन से पूर्व जैसी स्थिति ना बन जाए। साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके।
साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021
बता दें कि, ब्रिटेन में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन के बाद अब सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन जारी कर दिया हैं। साथ ही अब भारत में भी यूके से सफर करके आए कई यात्रियों में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि की गई है। राजस्थान के गंगानगर में भी सोमवार को एक ही परिवार के 3 सदस्यों में नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के जिस नए स्वरूप का पता चला है वह 70% ज्यादा तेजी से फैल रहा है।