सीएम गहलोत कर रहे अपने विधायकों की जासूसी, गैरकानूनी तरीके से कर रहे कॉल रिकॉर्ड

Mohit
Published on:
Rajasthan

जयपुर। राजस्थान सरकार में चल रही तनातनी अब भी जारी हैै। सचिन पायलट और उनके समर्थकों के सरकार से बगावत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब और भी सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जैसलमेर में मौजूद कांग्रेस विधायकों के फोन कॉल पर नजर रखी जा रही है।

जानकारी की माने तो अवैध तरीके से जैसलमेर में मौजूद कांग्रेस विधायकों के कॉल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत अपने विधायकों की हर हरकत पर अब नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि विधानसभा सत्र के बुलावे के बाद से ही सीएम अशोक गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों को जयपुर से जैसलमेर के होटल में शिफ्त किया गया था। दरअसल जिस होटल में विधायकों को ठहराया गया है वहां 4 जैमर लगे हैं।

इसलिए वहां विधायक अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। बातचीत के लिए उन्हें होटल के होटल के फोन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जिसका फायदा उठाकर होटल के जरिए हर कॉल को रिकॉर्ड किए जा रहा है।