डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर Indore आएंगे CM चौहान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 27, 2021

इंदौर 27 नवम्बर, 2021
डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर इंदौर के महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली को 6 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जन्मस्थली महू पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 10:35 बजे डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रातः 10:36 से 10:45 बजे डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जन्मस्थली महू में अस्थि कलश की स्थापना का लोकार्पण करेंगे।

ALSO READ: Indore: राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी, 15 जनवरी तक कलाकृतियां आमंत्रित

प्रातः 10:46 से 10:55 बजे तक डॉ. अंबेडकर की जन्म स्थली का अवलोकन करेंगे। प्रातः 10:56 से 11 बजे तक मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियो का मंच पर पदार्पण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रातः 11:05 बजे कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु दीप प्रज्वलित करेंगे। प्रातः 11:06 से 11:15 बजे तक मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 11:16 से 11:29 बजे तक स्वागत भाषण एवं जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन तथा दोपहर 11:30 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा देखा एवं सुना जा सकेगा। दोपहर 12:31 से 12:40 बजे तक मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।