मुख्यमंत्री चौहान आज इंदौर के लिए औद्योगिक विकास के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 22 सितम्बर 2023 को इंदौर के लिये औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बड़ी सौगात देंगे। चौहान उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर जिले के 4 निजी औद्योगिक क्षेत्र/क्‍लस्‍टर का लोकार्पण और 2 निजी औद्योगिक क्षेत्र/क्‍लस्‍टर का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इनमें स्‍थापित होने वाले 21 उद्योगो का भी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में शासन प्रायोजित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृति पत्र का वितरण किया जायेगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री चौहान जिले के हितग्राहियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में शासन प्रायोजित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में जिले की बैंको द्वारा स्वीकृत और वितरित ऋण प्रकरणों में स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता, पशुपालन कार्यशील पूंजी योजना, कस्टम हायरिंग केन्द्र, प्रधानमंत्री फार्मलाईजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इन्टर प्राइजेस (PMFME), प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसामुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री विमुक्त घुमंतू अर्धघुमंतू स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा।

जिले में निजी औद्योगिक क्षेत्र/क्‍लस्‍टर जिनका लोकापर्ण किया जायेगा, उनमें मेसर्स त्रिमूर्ती डेवलपर्स के तिरूपति इण्डस्ट्रियल पार्क ग्राम भांगिया, मेसर्स एस.डी. टेली मिडिया प्रायवेट लिमिटेड के तेजस इण्डस्ट्रियल पार्क ग्राम असरावद बुजूर्ग, मेसर्स सेम इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड के शिवाय इण्डस्ट्रियल पार्क ग्राम हंसाखेड़ी तथा मेसर्स एक्रुअल रियालिटीज प्रायवेट लिमिटेड के आरआर इण्डस्ट्रियल पार्क एक्सटेंशन बहुउत्‍पाद क्‍लस्‍टर ग्राम बरदरी शामिल हैं। उक्‍त चार औद्योगिक क्षेत्र/क्‍लस्‍टर में लगभग 234 नये उद्योग स्‍थापित होगें, जिनमें 800 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश होगा। इनमें 7200 से अधिक युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर प्राप्‍त होगें।

इसी प्रकार जिले में स्‍थापनाधीन निजी औद्योगिक मेसर्स एस.एस. इन्‍फ्रास्‍ट्रचर के एसएस इण्डस्ट्रियल पार्क एक्सटेंशन ग्राम सोनगुराडिया तथा मेसर्स सिद्धाचल इन्‍फ्रास्‍ट्रचर प्रायवेट लिमिटेड के आकाश इण्डस्ट्रियल पार्क ग्राम सिधीबरोडा खुडैल का भी भूमिपूजन किया जायेगा। इसी प्रकार इन औद्योगिक क्षेत्र/क्‍लस्‍टर में 179 नवीन औद्योगिक इकाइयां स्‍थापित होंगी, जिनमें 430 करोड रूपये का पूंजी निवेश होगा तथा इससे 3500 से अधिक लोगों को रोजगार के नवीन अवसर मिलेगे। जिले में स्थित निजी औद्योगिक क्षेत्र मे स्‍थापित होने वाले 21 उद्योगो में प्रस्‍तावित 81.25 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश होकर लगभग एक हजार लोगों को रोजगार प्राप्‍त होंगे।

कार्यक्रम में 24 अगस्‍त 2023 से 22 सितम्‍बर 2023 तक बैंक द्वारा विभिन्‍न विभागों की स्‍वरोजगार योजनाओं मे लाभान्वित 322 हितग्राहियों का 1748.05 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया जायेगा। इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के उद्यमियो को निर्यात संबंधी जानकारी के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। जिससे कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों को निर्यात के संबंध मे आवश्‍यक औपचारिकतायें एवं निर्यात संभावनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। उद्योगो को शासन से मिलने वाली सुविधाओं संबंधी एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 एवं मध्य प्रदेश शासन की एमएसएमई क्लस्टर विकास योजना की जानकारी दी जायेगी। जिले के औद्योगिक विकास के लिए उपलब्ध भूमि आवंटन प्रक्रिया और विभाग की लोक सेवा ग्यारंटी सेवा में अधिसूचित सेवाओं की जानकारी भी बताई जायेगी।