CM चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, कही ये बात

Mohit
Published on:

पंजाब के मुखयमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज यानी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ लेने तक जारी रखने के लिए कहा है. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.

यह भी पढ़े – इस दिन रिलीज होगी Mission Majnu, नए अवतार में दिखें Sidharth Malhotra

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ गई हैं. रुझानों में अब तक 90 से भी ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. वहीं अब दिल्ली के मुख़्यमंत्री और AAP के संयोजक Arvind Kejriwal ने इंक़लाबी जीत के लिए पंजाब के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बधाई भी दी.

यह भी पढ़े – The Kashmir Files: जिहादियों को लेकर अनुपम खेर ने खोला सच, कश्मीरी पंडितों की हालत बोले…

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि, “पंजाब वालों तुमने कमाल कर दिया। आज जो पंजाब के नतीजे आये हैं वो बहुत बड़ा इंकलाब हैं. चन्नी साहब हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए ये बहुत बड़ा इंकलाब हैं. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने कहा था आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला। बस सरकार बदली। उन्होंने आरोप लगाए कि लोगों को जाना बूझकर गरीब रखा गया जबकि हमने ईमानदार राजनीती की शुरुआत की.”