‘बुरेवी’ तूफान : पीएम ने इन दो CM को किया फोन, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Akanksha
Published on:
cyclone alert

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की साथ ही चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ के कारण राज्यों के कई हिस्सों में बन रहे हालात पर चर्चा भी की। वही, प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ के कारण इन राज्यों के कई हिस्सों में बन रहे हालात पर चर्चा की. मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वही, मंगलवार को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर चक्रवाती तूफान बुरेवी का रूप धारण कर लिया है। सम्भावना है कि 2 दिसंबर को इसके श्रीलंकाई तट को पार करेगा।

वही, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर किया कि, ”हमने राज्य के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण बन रही परिस्थिति पर चर्चा की. केंद्र सरकार तमिलनाडु को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।” केरल के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा कि, “चक्रवाती तूफान बुरेवी के कारण बन रहे हालात पर विजयन के साथ उनकी चर्चा हुई है.” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ” मैं केरल के प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं.”

साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि, श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है।