Rajasthan News : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और नेता आयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल अपनी कैबिनेट के साथ चार्टेड प्लेन में बैठकर अयोध्या के लिए रवाना हुए और सुबह 8:30 बजे अयोध्या स्थित महिर्ष वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पर उतरा.
जानकारी के मुताबिक आयोध्या पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दशरथ कुंड के पास सुबह 9 बजे से 11:25 बजे के बीच माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके पश्चात् वह 11:30 से दोपहर 2 बजे पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स के विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यस व लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे.
ये मंत्री-विधायक पहुंचे अयोध्या
बता दे कि सीएम भजनलाल के साथ मुख्य सचिव सुधांशु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा मंत्री दिलावर , किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर. के के विश्नोई औरजवाहर सिंह बेडम और विधायकों में गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति महेश्वरी और जोगाराम पटेल शामिल हुए हैं, साथ ही दो निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और चंद्रभान सिंह आक्या ने भी सीएम भजनलाल शर्मा के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाईं है.