प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों आंधी तूफान के साथ बरसात का ये सिलसिला निरंतर जारी है। कल यानी सोमवार को भी 25 से ज्यादा जिलों में तूफानी वर्षा दर्ज की गई है। राजगढ़ और अशोकनगर जिले में तो कई स्थाओं पर ओले भी गिरे। कई स्थान पर आकाशीय बिजली भी गिरी। अशोकनगर और आगर मालवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है। सतना, भोपाल, सीधी, रीवा, खजुराहो,नौगांव, पचमढ़ी, सागर, जबलपुर, दमोह, इंदौर, उज्जैन में भी भारी बारिश हुई। वहीं, रविवार-सोमवार दरमियान दतिया, खजुराहो, दमोह,भोपाल, सागर, पचमढ़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बैतूल, खंडवा, रायसेन, नौगांव, इंदौर, गुना, मलाजखंड, जबलपुर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सतना, ग्वालियर, उमरिया, नर्मदा पुरम, रतलाम और उज्जैन में झमाझम बारिश हुई।

कहां कितनी बारिश हुई

Rain In Uttar Pradesh:लखनऊ सहित कई जिलों में देर रात से बारिश जारी, मौसम  विभाग ने जारी किया अलर्ट - Rain Alert For 51 Districts Of Uttar Pradesh. -  Amar Ujala Hindi

वहीं कल सोमवार सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक सतना जिले में 32 मिलीमीटर, भोपाल में 13.5, सीधी में 13, रीवा में 10, खजुराहो में 5, नोगांव में 3, पचमढ़ी में 2, सागर में 2, जबलपुर में 1.3, दमोह में 1, इंदौर में 0.1 और उज्जैन में बरसात हुई। इसी के साथ वहीं, रविवार-सोमवार को 24 घंटे के बीच दतिया में 76.2 खजुराहो में 45 दमोह में 38 भोपाल शहर में 35.1, भोपाल में 31 सागर में 30 पचमढ़ी में 22.6, सिवनी में 18.4, छिंदवाड़ा में 18, मंडला में 16.8, बैतूल में 16.8, खंडवा में 16.7, रायसेन में 16.29, नोगांव में 15.4, इंदौर में 14.2, गुना में 13.6, बालाघाट के मलाजखंड में 12.4, जबलपुर में 6.2, शिवपुरी में 6, नरसिंहपुर में 6, सतना में 4.4, ग्वालियर में 3.4, उमरिया में 1.2, नर्मदापुरम में 1, रतलाम में 1 और उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

Also Read – CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ, वेतन में हुई वृद्धि

इसलिए हो रही वर्षा

राजस्थान में मानसून की चाल हुई सुस्त, फिर भी इन जिलों में हो सकती है बारिश-  Weather Update Rain may occur in these districts of Rajasthan NODBK –  News18 हिंदी

आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मध्यप्रदेश में एक नया मौसम तंत्र (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव है। यह सिस्टम बहुत अधिक पॉवरफुल है। जिसकी वजह से ही वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि आगामी चार से पांच दिनों तक भी मौसम में इम्प्रूवमेंट होने के कोई आसार यहां दिखाई नहीं दे रहें।

इन जिलों के लिए जारी किया गया पूर्वानुमान

Rajasthan Weekly Weather Forecast 18 July 2022 Yellow And Orange Alert For  Rain In Jaipur Jodhpur Udaipur Kota Barmer News | Rajasthan Weekly Weather  Forecast: इस हफ्ते बारिश से पानी-पानी होगा राजस्थान,

दरअसल मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया है कि मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की हलचल जारी रहेंगी। यह हलचल पूरे मध्यप्रदेश में एक्टिव रहेंगी। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलेंगी। यहां ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।

तेजी से गिरा पारा

UP Weather Alert: यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम, 5 डिग्री ग‍िरा पारा, दो  द‍िन रहेगी तप‍िश फ‍िर बार‍िश देगी राहत - UP Weather And Heatwave Alert  Update Today Lucknow Ayodhya meerut

यहां जान लीजिए कि मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों का अधिकतम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच गया। सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक टेंपरेचर नरसिंहपुर जिले में 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में 30, ग्वालियर में 32.7, इंदौर में 30.7 और जबलपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।