अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:

Weather Today: देश के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। दिल्ली समेत आस पास के इलाके में आसमान तो साफ़ है लेकिन सर्द हवाओं की वजह से सुबह शाम सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले उच्च दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार त्रिपुरा और बांग्लादेश के आस पास के एक हिस्से पर चक्रवाती हवा का कोण निर्मित हो रहा है जिसकी वजह से ये नया विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा। इसका सीधा असर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, लेह लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भी देखने को मिलेगा। IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाली 18 से 20 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

Also Read : MP Weather Today : इन जिलों में 24 घंटे के अंदर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने रविवार तक राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद व्यक्त की है। यानि इस बार भीषण गर्मी देखने को मिलेगी साथ ही फरवरी में ही पंखा चलने की नौबत आ सकती है। अगर बात करें तापमान की तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालाँकि 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे।

यूपी बिहार में बढ़ा तापमान

अगर बात करें यूपी बिहार की तो पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालंकि सर्द हवाओं की वजह से ठंड का लगातार एहसास हो रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आने वाले कुछ दोनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखेगा। इसके साथ बादलों का आना जाना लगा रहेगा। वहीं बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में छिटपुट बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ऊपरी क्षेत्र में बारिश और बर्फवारी की उम्मीद है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर सहित पूर्वी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना हैं।

Also Read : रात में सोने से पहले रोजाना लगा लें ये होममेड क्रीम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार, मिलेगी बेदाग त्वचा

अगले 24 घंटों में, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र कर्नाटक केरल तमिलनाड सहित देश के अन्य हिस्से में तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि महाशिवरात्रि के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।