अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन सर्द हवाओं की वजह ठंडी का एहसास लगातार हो रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली का तापमान 30 डिग्री तक पहुँचने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ठंड का ये दौर अगले दो दिन तक देखने को मिलेगा।

राजधानी दिल्ली में इतना रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। वहीं यह सर्द हवाएं सिर्फ दो दिनों देखने को मिलेगी जिसके बाद 16 फरवरी से दिल्ली में तेज हवाएं नहीं चलेंगी। आसमान साफ़ रहेगा और तेज धूप रहेगी जिसकी वजह से वाले दिनों में गर्मी का एहसास होने लगेगा।

यूपी-बिहार में मौसम का हाल

अगर बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान की तो यहाँ न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। लेकिन बीतें कई दिनों से लगातार तेज हवाएं चल रही है जिसकी वजह से जैकेट पहनना पड़ रही है। इसके साथ ही राजधानी पटना में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिलेगी।

Also Read : सोना-चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट! खरीदने वालों में मची होड़, जाने 10 ग्राम का ताजा रेट

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों के तापमान में आई गिरावट

मध्यप्रदेश, पंजाब के पठानकोट और जालंधर समेत कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर और पर्वतीय राज्य में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। इन्हीं बर्फबारी का असर उत्तर भारत और उत्तर पूर्व भारत पर देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से ठंड शुरू हो गई है। कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट भी देखने को मिला।

इन राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश सहित तीन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सिक्किम, असम, अंडमान निकोबार दीप समूह में बारिश की संभावना हैं। दरअसल, 17 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी या बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश का पूर्वानुमान है।