अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ShivaniLilahare
Published on:
IMD Alert

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश के लगभग 13 जिलों में जोरदार वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं। साथ ही कुछ जिलों में तीव्र हवाओं समेत तूफानी वर्षा देखने को मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और भी अधिक बढ़ने लगेगा। मौसम कार्यालय के अनुमान की माने तो आज कई जिलों में वर्षा और तीव्र हवाएं देखने को मिलेगी। जिसके बाद कल से पुनः ठंड का प्रभाव प्रारंभ हो जाएगा।

मौसम विशेषज्ञों के जारी अनुमान अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में भी मानसून का क्रम सतत बरकरार रह सकता है। प्रदेश के कई जिलों में मेघों के डेरा डाले रहने की आंशका जताई गई हैं। खेती कार्यालय ने रिमझिम बौछारें पड़ने के संकेत के चलते कृषकों को अपनी खेती और फसलों को सेफ प्लेस पर रखने की हिदायत दे दी है। कुछ जिलों में भले ही वर्षा हुई हो, लेकिन राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में दिनभर तीव्र चिलचिलाती हुई धूप और उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा हैं।

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

प्रदेश में कुछ दिनों के अंतराल के बाद अब पुनः मौसम परिवर्तित होने लगा है। मौसम कार्यालय ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना पन्ना और सतना समेत 13 जिलों में बुधवार को मामूली वर्षा होने के संकाय जताए हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते घटित हो रहा है। कुछ स्थानों पर तीव्र हवाएं भी चल सकती है। मौसम कार्यालय की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में गुलाबी सर्दी का सिलसिला जल्द ही आरंभ होने वाला हैं।

आज कहां कहां होगी बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना के साथ दतिया, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं पिछले दिनों नर्मदापुरम, अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर, खरगोन, रीवा और दमोह में वर्षा देखने को मिली थी।

परिवर्तित हो रहा मौसम

इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों से मानसून अपनी रवानगी हो गई है और वेदर फिर परिवर्तित हो रहा है। मौसम स्पेशलिस्ट के मुताबिक, मौसम का पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश में फिर से बड़े रूप में सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि मामूली बारिश हुई है और आने वाले कुछ दिन मौसम इसी तरह बने रहने के संकेत हैं। अक्टूबर के अंत आखिरी समय में सर्दी अपने पूरे रोल में आ चुकी होगी।

यहां गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आंशका

आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली चमकने के आसार बन रहे है | वहीं चंबल संभाग के अन्य जिलों में छिटपुट स्थानों पर आंधी और चमक की स्थिति बन सकती है और वहीं उत्तरी और मध्य हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की आशंका है।