प्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: प्रदेश में फिलहाल आम जनता को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चल रही ठंडी हवाओं के चलते सुबह सुबह ठिठुरन भरी ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बता दें दिन के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश की भी आशंका है। ऐसे में आज कई स्थानों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।

इन जिलों में घने कोहरे की चेतवानी

जानकरी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने आज कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार के दिन इन जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर सहित चंबल संभाग में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही धुंध और कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम रहेगी और यातायात भी प्रभावित रहेगा। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान खंडवा में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया है।

आने वाले दिनों में बारिश की आशंका

बता दें मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा। ऐसे में अगले सप्ताह में कई जिलों में बारिश की आशंका जताई जा रही है। दिसंबर और जनवरी की तरह ही फरवरी में भी एमपी में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। बता दें मौसम विभाग के नियमनुसार पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। एमपी में इस गिरावट से इससे ठंड एक बार फिर से पड़ेगी। ऐसे में फरवरी में मौसम बदला-बदला देखने को मिलेगा। फरवरी महीने के अंत से सर्दी धीरे-धीरे कम होने लगेगी।