अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 12 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश में इन राजधानी दिल्ली समेत लगातार कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बीतें दिन यानि रविवार को तेज धूप के साथ तापमान बढ़कर 32.2 डिग्री पहुंच गया, यह सामान्य से सात डिग्री अधिक है। वहीं फरवरी माह में ही मार्च अप्रैल की तरह गर्मी देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले मार्च महीने में बारिश की संभावना काफी कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों, खासकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की उम्मीद जताई है। वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में मार्च के पहले हफ्ते में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते से शुष्क मौसम और तेज धूप निश्चित तौर पर तापमान को बढ़ाएगी।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, 27 और 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों में, कुमाऊं के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसी के साथ एक या दो मार्च को पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

दिल्ली में मौसम का हाल

बात करें राजधानी दिल्ली की तो रविवार को न्यूनतम तापमान भी शनिवार की तुलना में दो डिग्री बढ़ गया और 12.9 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 291 था, जबकि एक दिन पहले यह 230 था, जो ख़राब स्तर का है।

Also Read : नई शराबनीति से खुश उमा भारती ने किया पुष्पवर्षा से CM शिवराज का अभिनंदन, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में जल्द आएगी तापमान में गिरावट

मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम इसी तरह शुष्क बना रहेगा, लेकिन मार्च में तापमान बढ़ेगा तेज गर्मी शुरू हो जाएगी और मार्च के दूसरे पखवाड़े में लू चलने के आसार भी है, लेकिन 28 फरवरी को सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ से 2 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से 2-3 मार्च को तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं , हवा का रुख भी बदलेगा। इस दौरान कहीं कहीं हल्के बादल छा सकते है और यूपी से सटे जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।