अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Update : प्रदेश में मौसम के मिजाज अभी तक परिवर्तित नहीं हुए हैं। विगत कई दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बिन मौसम बरसात और आंधी-तूफान के साथ साथ साइक्लोन तूफान का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से आम जनता को कभी तेज धूप, तो कभी तेज बारिश या फिर लू चलने जैसे कई चीजों को सहन करना पड़ रहा हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान के साथ भयंकर वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग का जारी अपडेट

वहीं इसी के साथ मौसम सेंटर भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी अपडेट में कहा गया था कि प्रदेश के जबलपुर संभाग (के जिले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी), शहडोल संभाग (के जिले शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर), इंदौर संभाग (के जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन), उज्जैन संभाग (के जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच), नर्मदापुरम संभाग (के जिले (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल) एवं भोपाल संभाग (के जिले (भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) में एवं गुना एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भयंकर बरसात हो सकती है या आंधी तूफान के साथ तेज फुहारे पड़ सकती हैं।

Weather Updates दिल्ली हरियाणा और यूपी समेत देश के इन हिस्सों में आज होगी  बारिश जानें- IMD का ताजा अनुमान - Weather Updates: These areas of Delhi  Haryana and Uttar Pradesh will

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कल शुक्रवार को MP में साइक्लोन के सक्रिय होने के चलते कुछ जिलों में मामूली वर्षा देखि गई थी। आज रीवा संभाग के अतिरिक्त जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में साधारण बारिश हो सकती है, तो वहीं सिवनी ऐसा शहर है जहां ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी और तेज हवा भी चल सकती है।

Also Read – शनिदेव की विशेष कृपा से इन राशि वाले जातकों को होगा जबरदस्त धन लाभ, स्वास्थ्य में होगा सुधार, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, शत्रु होंगे परास्त

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार

अंडमान निकोबार द्वीप में 15 मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

Weather Update मानसून का दिखने लगा असर देश के इन राज्यों में कई दिनों तक  होगी जोरदार बारिश; IMD का जारी हुआ अलर्ट - Know the which states there is  heavy rain

इसी दौरान बचे हुए बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अतिरिक्त जबलपुर संभाग (के जिले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी), शहडोल संभाग (के जिले शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर), इंदौर संभाग (के जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन), उज्जैन संभाग (के जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच), नर्मदापुरम संभाग (के जिले (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल) एवं भोपाल संभाग (के जिले (भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) में एवं गुना एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ अलप समय में तेज हवा 30-40 किमी/घंटा की गति से चल सकती है।

भोपाल और आसपास ऐसा रहेगा मौसम

Monsoon Update इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जानें- दिल्ली सहित अन्य  राज्यों के मौसम का हाल - Weather forecast IMD issued heavy rain alert in  these states during next 24

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल और उसके अड़ोस पड़ोस आसमान काले घने बादलों से घिरा रहेगा। हवा की औसत रफ्तार 14 किमी/घंटा रह सकती है। शहर के कुछ भागों में आंधी तूफान के साथ मामूली बरसात की स्थिति बन सकती है। सर्वाधिक और कम से कम टेंपरेचर 34°C और 22°C रह सकता है।

गुजरे 24 घंटे के मौसम के हाल

Weather Updates मौसम का बदला मिजाज तेज हवाओं के साथ देश के इन हिस्सों में  बारिश की संभावना - Weather Updates: Know when it will rain in these parts  of the country

पिछले 24 घंटों के बीच प्रदेश के जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ जगहों पर एवं उज्जैन, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के खातेगांव में 9, घोड़ाडोंगरी में 4, मुलताई, जबोट में 3, चाचरियापति, पुनासा डैम, नटेरन, पांडुरना में 2 सेंटीमीटर तक बरसात रिकॉर्ड की गई।

टेंपरेचर के ऐसे रहे हालात 

यहां सर्वाधिक टेंपरेचर में सभी संभागों के जिलों में कोई बहुत महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हुआ हैं। यहां सभी संभागों के जिलों में ख़ास रूप से टेंपरेचर काफी कम रहा। प्रदेश का सबसे अधिकतम टेंपरेचर 36.2°C रतलाम में रिकॉर्ड किया गया। दरअसल साफतौर पर ग्वालियर संभाग के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का प्रभाव तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में प्रभाव थोड़ा कम रहेगा। हालांकि 15 मई से 10 जून के मध्य तेजी से टेंपरेचर बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं।