इन 10 जिलों में अगले 24 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Weather Update: मध्य प्रदेश (MP latest weather news) का तापमान लगातार शुष्क बना हुआ है। सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों का अधिकतम तापमान स्थिर बना रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। सागर का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात में तापमान बढ़ने की वजह से ठंड अब न के बराबर रह गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, 27 और 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों में, कुमाऊं के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसी के साथ एक या दो मार्च को पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

Related Post: Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बर्फबारी, अगले 3 दिन के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

वहीं देश में इन राजधानी दिल्ली समेत लगातार कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बीतें दिन यानि रविवार को तेज धूप के साथ तापमान बढ़कर 32.2 डिग्री पहुंच गया, यह सामान्य से सात डिग्री अधिक है। वहीं फरवरी माह में ही मार्च अप्रैल की तरह गर्मी देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले मार्च महीने में बारिश की संभावना काफी कम है।

मौसम विभाग के मुताबिक

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों, खासकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की उम्मीद जताई है। वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में मार्च के पहले हफ्ते में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते से शुष्क मौसम और तेज धूप निश्चित तौर पर तापमान को बढ़ाएगी।

Also Read – Interesting Gk question : बताइए वह कौन सा पक्षी है जिसे हाथ लगाते ही वह मर जाता है?