देहरादून: देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक ही इलाके में दो बार बादल फटने से तबाही का मंजर बन गया है. देर रात हुई तूफानी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसके चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है. जानकारी के अनुसार, अब भी कई लोग जलभराव के बीच फंसे हुए हैं. SDRF द्वारा सभी को सुरक्षित जगहों पर लेजाया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय कॉलोनी में पथरिया पीर इलाके में बारिश से नुकसान की खबरें हैं. संतला देवी मंदिर के पास खाबड़वाला में भी भारी नुकसान होने की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं. कई घरों में पानी और मलबा घुसने और कुछ इलाकों में सड़कों के टूटने के समाचारों से लोग दहशत में हैं. दून में मयूरी चौक, अम्बेडकर नगर, साभावाला, द्रोण पूरी के इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं और इन इलाकों के लोग खासे परेशान हैं. नगर निगम, SDRF और पुलिस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं और फिलहाल शहर में हल्की बूंदाबादी का दौर बना हुआ है.