स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, वॉटर प्लस और ओडीएफ प्लसप्लस सर्वे हेतु स्वच्छता की कार्यशाला संपन्न

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका के निर्देशानुसार आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं वॉटर प्लस, ओडीएफ प्लस प्लस सर्वे के निर्धारित मापदंड व गाइड लाईन अनुसार शहर में स्थित सार्वजनिक व पब्लिक शौचालय व मुत्रालयो को हमेशा स्वच्छ रखने के उददेश्य से आज रविन्द्र नाटयगृह में शहर के समस्त सीटी-पीटी व युरिनल के केयर टेकर व सुपरवाईजर के साथ स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की सुश्री गजल खन्ना, सुश्री उज्मा खान, रश्मि चौधरी व एनजीओ के प्रतिनिधि व बडी संख्या में केयर टेकर व सुपरवाईजर उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर व अनुप गोयल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व वॉटर प्लस, ओडीएफ प्लस प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, शासन निर्देशानुसार गाइड लाईन व निर्धारित मापदंड अनुसार शहर के समस्त सार्वजनिक व पब्लिक शौचालय व युरिनल में पर्याप्त आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, वॉटर प्लस व ओडीएफ प्लस प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, शासन निर्देशानुसार गाइड लाईन व निर्धारित मापदंड अनुसार शहर के समस्त सार्वजनिक व पब्लिक शौचालय व युरिनल में निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार व्यापक पर्याप्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिये गये, जिमसे शौचालय व मुत्रालय की सीट पुरे समय साफ व उपयोग करने योग्य हो, शौचालय में 24 घंटे पानी की उपलब्धता रहे, शौचालय की प्रत्येक सीट व मूत्रालय में पानी की उपलब्धता, शौचालयो के वॉश बेसिन साफ व स्वच्छ रहे, पर्याप्त वेटिलेशन हेतु एक्जास्ट फेन की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय में लगाये गये सभी अंदर व बाहर के दरवाजो की चटकनी, कुण्डी इतयादी कार्यरत स्थिति में हो, शौचालय व मुत्रालय से निकलने वाले फीकल स्लज, सेप्टेज व सीवरेज डिस्चार्ज नालो/जल स्त्रोतो/खुले स्थानो में ना बहे, महिला व पुरूषो के दोनो भाग में डस्टबीन, हेण्डवॉश हेतु लिक्वीड सोप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, शौचालय में आने वाले दिव्यांगो के प्रवेश हेतु रेम्प की व्यवस्था, आमजन के लिये सीढियो की व्यवस्था, शौचालय में प्रतिदिन की जा ही साफ-सफाई की लॉग बुक मेन्टेन की सुविधा, शौचालय के खुलने व बंद होने के समय पर नियुक्त किया गया केयर टेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, शौचालय में रूफ वॉटर हावेस्टिंग है या नही आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में सीटी पीटी व युरिनल केयर टेकर को जानकारी दी गई।