आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का हुआ सफाई परीक्षण

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 21 मार्च 2021 : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया पलासिया चौराहा बीआरटीएस रोड इंडस्ट्रियल चौराहा जंजीर वाला चौराहा मालवा मिल चौराहा मालवा मिल सब्जी मंडी रोड नंदा नगर जनता कॉलोनी टापू नगर परदेसी पुरा

सुभाष नगर कल्याण मिल रोड कुलकर्णी का भट्टा शंकर का बगीचा बस्ती आदि स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा

सुलभ शौचालय व सीटी पीटी का भी निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा भी की गई निरीक्षण के दौरान व्यवस्था संतोषजनक पाई गई तथा सफाई व्यवस्था स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रोटोकाल के अनुसार पाई गई !