इंदौर (Indore News) : जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र द्वारा अवगत कराया गया है कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंदौर जिले के समस्त गांव के साथ वर्ष 2020-21 में राज्य स्तर से ओडीएफ प्लस हेतु चयनित 92 गांवों में 24 सितम्बर को स्वच्छता श्रमदान दिवस आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिले के कुल 109 गांव में सुबह 11 बजे एक साथ एक ही समय पर श्रमदान एवं अन्य गतिविधियाँ/कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छता श्रमदान दिवस पर प्रत्येक गांव में स्वच्छता संवाद, श्रमदान सामुदायिक स्थलों एवं संस्थागत स्थलों की साफ सफाई, स्वच्छता जागृति रैली, स्वच्छता आधारित स्लोगन का दीवार लेखन, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गांव की शपथ, चयनित स्थलों पर लीचपिट/सोखपिट/नाडेप का कार्य प्रारंभ करना आदि गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
उक्त गतिविधि में सहभागी होकर अनुश्रवण एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है।