Indore News : महेन्द्र हार्डिया एवं पार्षद वंदना के नेतृत्व में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

Share on:

इंदौर (Indore News) : आज सुबह 9 बजे विधायक महेन्द्र हार्सिया एवं मार्षद वंदना कमल यादव के नेतृत्व में झोन के 18 के अंतर्गत 51 में डेंगू की बिमारी को देखते हुए स्वास्थ्य की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।

जिसके अंतर्गत दवाई छिटकाय, धुआ कराया गया. खाली प्लाट की लाईन की साफ सफाई की गई। प्लास्टिक, टायर, छत पर गदा ना रहे, गली मोहल्ले में रागी ना रहे कहीं भी मच्छर ना पनपे इसको लेकर रहवासियों को भी जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान वार्ड क 51 में 10 दिन तक लगातार चलाया जायेगा। जिसमें वार्ड की संपूर्ण कॉलोनियों में दवाईयों का छिड़काव, धुआ. साफ-सफाई प्रभावी रूप से की जायेगी।

इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं लोकप्रिय पार्षद वंदना कमल यादव से रहवासियों गंभीर बिमारी डेंगू के विषय में जानकारी दी। उसके बचाव हेतु उपाय बताये। साथ ही वैक्सीनेशन के द्वितीय सोज को लिये भी घर-घर जाकर जानकारी दी जा रही है। खुप भी स्वस्थ्य रहे और दूसरों को भी स्वस्थ्य रखें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाये । इस प्रकार रहवासियों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में वार्ड के 51 के स्वच्छता की टीम के साथ पार्षद वंदना कमल यादव, मंडल अध्यक्ष उमेश मंगरौला, महामंत्री मलखान कटारिया, चंदन गुरु हरिओम पडिक, शब्द धर्मा भगवती उपाध्याय, रेमसिंह बघेल, सुनील सोलंकी, संदीप सोनवानिया, चंदरसिंह भागीरथ यादव, श्रवण जोशी सहित रहवासीगण उपस्थित थे। समाचार पत्र को प्रकाशित करने का अनुरोध है।