इन्दौर दिनांक 23 अगस्त 2020। आयुक्त पाल द्वारा शहर में हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए, निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्तो, झोनल अधिकारियो को अलर्ट रहने, निगम तथा झोनल कार्यालयो पर आवश्यक संसाधन व पर्याप्त स्टाफ उपस्थित रखने के साथ ही झोनल कन्ट्रोल रूम व निगम कन्टोल रूम पर जल जमाव व पेड गिरने की शिकायतो का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर में जल निकासी, पेड हटाने, सीवरेज सफाई के साथ ही नदी-नालो की रेलिंग, किनारो से कचरा हटाकर सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये।
बारिश के दौरान भी चला शहर में सफाई अभियान
नदी किनारे व रेलिंग पर जमा कचरा-कपडे व अन्य सामान हटाकर कराई सफाई
आयुक्त पाल द्वारा विगत दिवस से जारी वर्षा के दौरान भी शहर में सफाई अभियान के साथ ही नदी-नालो में बहाव के दौरान आए कचरे व अन्य सामान को हटाने के लिये सफाई अभियान चलाने के समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये थै। जिसके तहत समस्त झोन के क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्ड/कालोनी/प्रमुख बाजार, मार्ग व अन्यंत्र स्थानो पर जल निकासी के पश्चात सफाई अभियान चलाया गया।
इसके साथ ही बारिश के दौरान शहर में स्थित नदी-नाले भी उफान पर होने से बहाव के बाद आस-पास फैला कचरा और बहकर आया सामान जैसे कचरा, कपडे व अन्य सामान, कीचड जम जाने से निगम स्वास्थ्य विभाग का विशेष सफाई अभियान चलया गया। निगम द्वारा हरसिद्धी, छत्रीबाग, माणिकबाग, लालबाग, चन्द्रभागा, रामबाग व अन्य नदी-नालो के किनारे व रैलिंग पर जमा हुए कचरे को हटाने की कार्यवाही की गई तथा कचरा हटाने के पश्चात उन्हे डम्पर के माध्यम से टेचिंग भेजने की कार्यवाही की गई। कान्ह-सरस्वती नदी के किनारे व रेलिंग पर जमा कचरा, कपडे व अन्य सामान को हटाने की कार्यवाही की गई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपरोक्त सफाई अभियान सतत जारी रखते हुए, कार्य किया जा रहा है।
शहर में बारिश के दौरान सड़क पर हुए गडढो को भरने हेतु मेटल पेचवर्क किया
आयुक्त पाल द्वारा शहर में बारिश के दौरान शहर के विभिन्न मार्गो के साथ ही प्रमुख मार्गो व अन्य मार्गो पर हुए गडढो को समतल कर मेटल पेचवर्क कार्य करने के सीटी इंजीनियर जनकार्य व समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त पाल के निर्देश के कम में शहर में हो रही बारिश के दौरान शहर के विभिन्न मार्गो व सडको पर गडढे होने से यातायात प्रभावित ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए, समस्त झोनल अधिकारियो के साथ ही जनकार्य विभाग द्वारा शहर में तुलसी नगर, मधुमिलन चैराहा, आरएनटी मार्ग, छांवनी, सपना-संगीता रोड, राजमोहल्ला के साथ ही शहर के अन्य मार्गो, चैराहो पर मेटल पेचवर्क का कार्य किया गया।
निगम द्वारा जल निकासी, सीवरेज लाईन व चेम्बर चौक होने पर कार्यवाही
आयुक्त द्वारा शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही सीवरेज लाईन व चेम्बर में कचरा फंसने से चैक होने की शिकायत प्राप्त होने पर समस्त झोनल अधिकारियो को पानी निकासी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके तहत निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो/कालोनियो, मार्गो, चैराहो से पानी निकासी की कार्यवाही की गई, उक्त कार्यवाही के दौरान सडक किनारे पानी जमा होने पर स्टाॅम वाॅटर लाईन की सफाई का भी कार्य किया गया।
इसके साथ ही बारिश के कारण सीवरेज लाईन व चेम्बर में कचरा व गंदगी के कारण सीवरेज लाईन व चेम्बर चैक होने से पानी निकासी का कार्य प्रभावित हो रहा था, निगम द्वारा डीवाॅटरिंग मशीन व प्रेशर मशीन लगाकर चेम्बर की सफाई करते हुए, पानी निकासी की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही निगम द्वारा कालोनियो/वार्डो/ व विभिन्न स्थानो पर जेसीबी, पोकलेन व अन्य संसाधन लगाकर पानी निकासी की कार्यवाही की गई।
शहर में जारी वर्षा के दौरान गिरे पेडो को हटाने की कार्यवाही
आयुक्त प्रतिभा पाल ने वर्षाकाल के दौरान शहर में हो रही बारिश व बारिश के साथ तेज हवाओ के कारण शहर के विभिन्न स्थानो पर गिरने वाले पेड-पौधे-झाडियां की कन्ट्रोल पर प्राप्त शिकायतो को तुरंत समाधान करने व गिरे हुए पेड-पौधो को उठाने हेतु उद्यान विभाग उपायुक्त प्रतापसिंह सोलंकी को निर्देश दिये गये।
निगम कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतो जिनमें ओल्ड पलासिया अपना स्वीटस के पास, अम्बर कालोनी पेटोल पम्प के पास, 15 वी बटालियन पुलिस लाईन, दास बगीची पंचकुईयां रोड, देवनगर अमलतास होटल के पस व अन्य स्थानो पर पेड/झाड गिरने की सूचना मिलने पर निगम उद्यान विभाग व अन्य टीम द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल जेसीबी, पोकलेन व अन्य संसाधन के माध्यम से पेड-झाडियां हटाने की कार्यवाही की गई।