स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर तेज, रोबोटिक मशीन से वार्डो में हो रही चेम्बरों की सफाई

Share on:

इन्दौर, दिनांक 26 दिसम्बर 2020। आयुक्त द्वारा प्रतिभा पाल द्वारा निर्देश दिये गए कि, चेम्बरों की सफाई कर्मचारियों से नही कराते हुए रोबोटिक मशीन के माध्यम से कराई जावें क्यो कि कर्मचारियों द्वारा चेम्बर की सफाई करते वक्त दुर्घटना की संभवना बनी रहती है। आयुक्त के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा चेम्बरों की सफाई रोबोटिक मशीन के माध्यम से की जा रही है।


प्रभारी अधीक्षण यंत्री, सुनील गुप्ता ने बताया कि, नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा भारत पैट्रोलियम लिमिटेड के सहयोग से ड्रेनेज लाइनों के चेंबर सफाई हेतु पांच रोबोटिक मशीनें खरीदी गई है इन मशीनों से ड्रेनेज कर्मचारियों को चेंबर में उतारे बिना सफाई का कार्य किया जा रहा है इन मशीनों से से 25 फीट गहराई तक के चेंबर की सफाई की जा रही है प्रतिदिन 30 से 50 चेंबर तक सफाई की जा रही है इस मशीन के उपयोग से चेंबर की डिसिल्टिंग की जा रही है इन रोबोटिक मशीनों को जोन के विभिन्न वार्डों में चेंबर की डिसिल्टिंग हेतु भेजा जा रहा है प्रतिदिन एक मशीन 1 वार्ड में जाती है इस प्रकार पांच मशीनें 5 वार्ड में जाती है और चेंबर की डीसिल्टिंग की जेनरोबोटिक कम्पनी (हमदतवइवजपब बवउचंदल) के एक्सपर्ट ऑपरेटरों के माध्यम से की जाती है। आज भी निगम द्वारा झोन 08 अन्तर्गत बर्फानी धाम, एम.आर.-9 मेनरोड आदि स्थानों व झोन क्रमांक 13 अन्तर्गत विष्णुपुरी कालोनी, भवरकुआं व आसपास के क्षेत्रों में रोबोटिक मशीन के द्वारा सफाई का कार्य किया गया तथा लगभग 50  चेम्बरों की सफाई की गई।