स्वच्छ सर्वेक्षण- आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण हेतु दिए निर्देश

Rishabh
Published on:

दिनांक 9 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज आयुक्त पाल द्वारा प्रातः 7 बजे से झोन क्रमांक 03 व अन्य क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ के प्रतिनिधि सनप्रीतसिंह व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल द्वारा प्रातः 7 बजे सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्था का संजय सेतु से निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। आयुक्त द्वारा संजय सेतु के पास रिव्हर साईड में सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा एमजी रोड थाने के सामने सुलभ काॅम्पलेक्स के पास कान्ह नदी के किनारे किये गये सौन्दर्यीकरण कार्यो का अवलोकन किया गया, इस मौके पर आयुक्त द्वारा सौन्दर्यीकरण के शेष कार्यो को पुर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा डीआरपी लाईन रोड किनारे स्टाॅम वाॅटर लाईन के चेम्बर के पास कचरा पडा होने पर संबंधित सीएसआई व दरोगा को निर्देशित किया कि स्टाॅम वाॅटर लाईन का चेम्बर कचरे के कारण चैक हो जाता है, इसलिये संबंधित सफाई मित्र इस बात का ध्यान रखे कि रोड सफाई के दौरान कचरे का ढेर स्टाॅम वाॅटर लाईन के चेम्बर पास ना लगाये, साथ ही आयुक्त द्वारा सफाई मित्रो को भी निर्देशित किया कि सफाई के पश्चात कचरे का ढेर ना लगाए, उसे निगम द्वारा उपलब्ध अलग-अलग कचरा थैलियों में कचरे को भर दिया जाये।

आयुक्त द्वारा अग्निबाण प्रेस के पीछे क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाली प्लाॅट पर कचरे व मिटटी के ढेर मिलने पर संबंधित सीएसआई को सफाई कराने व मिटटी को समतल करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा चिमनबाग रोड, पोलोग्राउण्ड क्षेत्र, मल्हाराश्रम रोड सहित झोन के अन्य क्षेत्रो के साथ ही गांधी हाॅल व अन्य क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।