मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित होगा स्वच्छ वायु दिवस कार्यक्रम, शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इन शहरों को किया जाएगा पुरस्कृत

ShivaniLilahare
Published on:

MP News: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पहली बार मध्य प्रदेश में पहली बार इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अब तक ये कार्यक्रम दिल्ली में होता रहा है लेकिन अब पहली बार इस कार्यक्रम को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।

7 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में इस कर्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके दौरान प्रदेश पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और अन्य लोग विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

लघु फिल्म का प्रदर्शन

इस कार्यक्रम के मौके पर स्वच्छ वायु पर तैयार की गई कहानियों की एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित किया जायेगा। यहां पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्बन कैप्चर, अपशिष्ट प्रबंधन, सेल्फी कियोस्क, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, पौधारोपण, क्लीन एयर प्रोजेक्ट समेत कई तरह के स्टाल लगाए जाएंगे।

इन शहरों को मिलेगा पुरुस्कार

अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस 2023 के इस कार्यक्रम में तीन शहरों का सम्मानित किया जाएगा। इनमें वह टॉप तीन शहर शामिल होंगे जिन्हें मध्य प्रदेश में विशिष्ट स्थान प्राप्त हुआ है। एमपी की टॉप तीन शहरों की बात की जाए तो 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर ने प्रथम, भोपाल ने पांचवा और जबलपुर में 13वां स्थान प्राप्त किया है। 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में सागर और देवास का नाम भी शामिल है। इन्हें 10वां और 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।