क्लास हमें एक्टिंग के बेसिक सिखाती हैं, लेकिन एक्टिंग में उतरने के लिए आपके अंदर जज्बा, लगन, और मेहनत का होना बहुत जरूरी हैं – Film Bad Boy Star Namashi Chakravarty and Amrin

Suruchi
Published on:

इंदौर। मैने अपनी एक्टिंग लाइफ में यह चीज नोटिस की है कि किसी को रुलाने से ज्यादा हंसाना मुश्किल है। मैने इससे पहले कई थियेटर किए हैं, अभिनय मेरे खून में है। लेकिन यह मेरी पहली फिल्म हैं और फिल्मों की शूटिंग के चैलेंज थिएटर से काफी अलग होते हैं। थियेटर आर्टिस्ट के लिए एक खुला मैदान होता है। लेकिन इसकी चुनौतियां तब आसान हो जाती हैं जब आपको लीड करने के लिए बेहतर डायरेक्टर और अनुभवी एक्टर का साथ मिले। यह बात निमाशी चक्रवर्ती ने कहीं। वह अपनी आने वाली फिल्म बेड बॉय के प्रमोशन के लिए शहर आए हैं। उनके साथ उनकी एक्ट्रेस अमरीन ने भी साक्षात्कार के दौरान फिल्मी जगत के कई किस्से साझा किए।

सवाल.आज के दौर में हर चौराहे पर एक्टिंग क्लास खुल गई हैं क्या एक्टिंग को सीखा जा सकता है।

जवाब. एक्टिंग के बेसिक रूल्स सीखने के लिए एक्टिंग क्लास बहुत जरूरी हैं, एक्टिंग क्लास हमें बेसिक सिखाता हैं लेकिन एक्टिंग करने के लिए आपके अंदर जज्बा, लगन, और मेहनत का होना बहुत जरूरी हैं। यह आपको खुद से करना होती हैं। किसी सीन को अपने अंदर उतारने के बाद आप एक अच्छा अभिनय कर पाते हैं। सिर्फ यह सोचना कि एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली है तो अब सब हो जायेगा तो यह सोचना गलत हैं।

Read More : Oppo और Vivo को मात देने मार्केट मे जल्द आ रहा है Nokia 5G Smartphone, 108MP कैमरा के साथ मिल रही 7900mAh की बैटरी, देखे शानदार फीचर्स

सवाल. क्या बॉलीवुड में नेपोटीज्म हैं और अगर हां तो आप इसे किस तरह से देखते हैं।

जवाब. जी हां इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि बॉलीवुड या दुनियां की कोई फील्ड इस चीज से अछूती होगी। बॉलीवुड में स्टार किड्स को मौका आसानी से मिल जाता है यह बात सही है लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि एक बार मौका मिलने के बाद दूसरा मौका आपकी मेहनत और टेलेंट की बदौलत मिलता है। आपको खुद को साबित करना पड़ता हैं। अगर आप में लगन और टेलेंट नहीं है तो आप लास्ट तक नहीं टिक पाते हो। एक्टिंग एक ऐसी विधा है जिसमें आपको कैरेक्टर के अंदर घुसना पड़ता हैं। में एक्टिंग और अपनी रियल लाइफ में आइडियल अपने मम्मी पापा को मानता हूं। और एक्टिंग के कई गुर मैने अपने पापा से सीखे हैं उन्होंने बताया कि एक बार में पापा के साथ उनके सेट पर गया मैने देखा की पापा ने स्क्रिप्ट सिर्फ एक बार देखी थी और जब शॉट रेडी हुआ तो उन्होंने अपनी लाइन फिनिश होने पर दूसरे एक्टर और डायरेक्टर से यह कह दिया कि अगली लाइन इनकी नहि उनकी हैं यह हार्ड वर्क से आता है और में आगे चलकर अपने पापा की तरह एक्टिंग में नाम कमाना चाहता हूं।

Read More : MP में बनाया जाएगा नया जुआं एक्ट, चिटफंड में डूबा पैसा लौटाने के लिए बनेगा पुलिस का विशेष सेल, CM शिवराज ने की घोषणा

सवाल. आप इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रहे हैं आप अभिनय को कैसे देखती हैं।

जवाब.जब में 15 साल की उम्र में थी तो में स्कूल से कोचिंग और कोचिंग से डांस क्लास जाया करती थी। डांस मेरी प्रायोरिटी थी। फिर मैने एक्टिंग सीखना शुरू किया और यह जाना की यह दोनों एक दूसरे के पहलू हैं। आप जब एक्टिंग करते हो तो रेडी होने के दौरान भी आपकों किरदार के अंदर रहना होता है। अगर वाकई में आपको आपके अभिनय से न्याय करना है तो एक मिनट के लिए भी उससे बाहर मत जाइए।

आने वाली यह फिल्म हर किसी वर्ग को कनेक्ट करेगी बैड बॉय का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही मिथुन दा के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर यह फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। नमाशी और अमरीन की फिल्म के गाने और दोनों की केमिस्ट्री देश भर में फैन्स पसंद कर रहे है। इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा बैड बॉय का निर्माण किया गया है और यह 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।