बंगाल में नहीं थम रही चुनावी हिंसा, पूर्वी मिदनापुर में अधिकारी और टीएमसी के समर्थक भिड़े

Shivani Rathore
Updated on:

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी जंग के साथ साथ खुनी जंग भी जमकर छिड़ी हुई है। हाल में ही टीएमसी चोर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के समर्थक और टीएमसी के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। यह घटना पूर्वी मिदनापुर में हुई है।

पिछले हफ्ते ही बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने मिदनापुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया था। इस दौरान अमित शाह के नेतृत्व में शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी की सदस्या ली थी। इस दौरान अधिकारी के साथ उनके भाई एवं टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। अधिकारी के पार्टी बदलने के कारण अब उनके समर्थक ही उनके सामने आने लगे है।

यह हिंसा अधिकारी का गढ़ माने जाने वाले मिदनापुर में ही हुई है। इससे पहले भी शुभेंदु अधिकारी अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते रहे जिसके बाद उन्हें क्रेंद सरकार की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वक्त में उनके ऊपर करीब एक दर्जन हमले किए गए हैं।