भुंतर एयरपोर्ट के बाहर आज पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह और सीएम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी के काफिले में शामिल हुए सीएम जयराम ठाकुर का वाहन पीछे होने के कारण भुंतर हवाई अड्डे के बाहर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह के साथ सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद के बीच झड़प हो गई।
जिसमें गडकरी के काफिले में मुख्यमंत्री की गाड़ी पीछे छूट गई। जानकारी मिली है कि इस झड़प में दोनों के बीच लात ठुसे भी चले है। वहीं काफिले की गाड़ी पीछे रहने की वजह से सुरक्षा अधिकारी सूद ने आपत्ति ली। वहीं तैश में आकर एसपी गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया।
जब यह विवाद हुआ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी वहीं गाड़ी में बैठे थे। इसके बाद जब मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को इस बात का पता लगा तो वे भी आक्रोश में आ गए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ धक्का-मुक्की की। सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लातें मार दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं व तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।