पाकिस्तान के शांगली में पुलिस और PTI समर्थकों के बीच झड़प, तीन की हुई मौत

Share on:

शांगली में पुलिस और PTI समर्थकों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे घोषित किये जा रहे हैं। इन सब के बीच पाकिस्तान के विभिन्न जगहों से हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं। पुलिस और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थकों के बीच पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में झड़प हो गई।

इस झड़प में तीन लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस पुरे मामले की कुछ वीडियो सामने आयी हैं, जिसमे लोगों ने एक इमारत में आग लगा दी है और चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है की इसमें लोग चीज़ें फेंक रहे हैं। इस शोर के पीछे लोगों की गलियां भी सुनाई दे रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के नेताओं का केस लड़ने वाले वकील का दावा है की उनकी बुलेटप्रूफ कार पर हमला किया गया है। उन्होंने यह भी कह दिया है की हमले के दौरान वह कार में मौजूद नहीं थे। यह दावा करते हुए उन्होंने कहा की उनकी जान को खतरा है। उन्हें सुरक्षा दी जाये।