इंदौर (Indore News) : भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनके जन्मस्थल सिख मोहल्ला में एक प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें सम्मान दिया जाएगा। संस्था लोक संस्कृति मंच ने लता मंगेशकर के जन्मदिन पर मंगलवार सुबह ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लोक संस्कृति मंच के सरंक्षक सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ये लता मंगेशकर की भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की धरोहर है। माता अहिल्या की पुण्यधरा इंदौर में लता जी जैसी महान विभूति ने जन्म लिया है और हम प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें सम्मान देंगे।इस कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे भी शामिल होंगे।
ये कार्यक्रम एमजी रोड पर स्थित तोपखाना गुरुद्वारा के पास मंगलवासर सुबह 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा।