शहर को 22 करोड़ से निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल की मिलेगी सौगात, सफल परीक्षण संपन्न

bhawna_ghamasan
Updated on:

आज दिनांक 10 सितंबर रविवार को प्राधिकरण द्वारा पिपलियाहाना चौराहे के पास रिंग रोड पर नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का परीक्षण (टैंक ट्रायल) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी अहिरवार एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , नगर के खेल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे!

अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल निर्माण के अंतर्गत, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 22 करोड़ की लागत से तीन प्रकार के पुल का निर्माण किया गया है,जिसमें रेसिंग पुल: 50 मीटर बाय 25 मी बाय 3 मी ,इस प्रकार (10 लेन) डाइविंग पुल: ,20 मीटर बाय 25 मी, गहराई न्यूनतम तीन मीटर से 5 मी स्प्लिस पुल: 18 मीटर बाय 30 मीटर, गहराई न्यूनतम .75 मीटर से अधिकतम 1.35मीटर, इसके अतिरिक्त इसके बेसमेंट में 350 दो पहिया वाहन, की क्षमता वाला पार्किंग, एक सर्व सुविधा युक्त जिम, दर्शक दीर्घा (1200 व्यक्तियों की क्षमता वाली), रेस्टोरेंट, चेंजिंग रूम आदि का भी निर्माण किया गया है!आपने बताया इसके निर्माण से शहर में न केवल खेल सुविधाओं में अभिवृद्धि होगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा शहर में होने का रास्ता साफ होगा , आपने बताया कि इसके लोकार्पण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय प्राप्त करने हेतु प्रयास किया जा रहा है,शीघ्र ही उनके कर कमल द्वारा शहर को यह सौगात हम सौंपेंगे।

यह संभवत अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुसार बनने वाला प्रदेश का प्रथम स्विमिंग पूल होगा. आज इस प्रशिक्षण सत्र में प्राप्त सुझावों का भी परीक्षण कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा !मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर पी अहिरवार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानको को पूरा करने हेतु आवश्यक फिना प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन कर दिया गया है जिनकी टीम संभवत इसी सप्ताह स्विमिंग पूल स्थल का मौका निरीक्षण करेगी!

आज प्रशिक्षण सत्र में भाविका पिंगले( एकलव्य अवार्ड विजेता) अंतरराष्ट्रीय डायवर्स वरिष्ठ राष्ट्रीय मेडल प्राप्त किए खिलाड़ी तितशिखा मराठे,पलक शर्मा, गौरव रघुवंशी वरिष्ठ राष्ट्रीय डाइवर उत्कर्ष जोशी प्रकाश जोशी लावण्या चौहान जूनियर नेशनल मेडल प्राप्त धरनी तिवारी प्रीति शर्मा अवनी, आरुष रघुवंशी कीर्तन बागोड़ा एवं विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त कोच रमेश व्यास विक्रम पुरस्कार विजेता खिलाड़ी, राष्ट्रीय खिलाड़ी ,विभिन्न विद्यालयों के तेराक छात्र एवं छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।