भगवान महावीर की 2623 वी जन्म जयंती पर महावीर मय हुआ शहर

Shivani Rathore
Published on:

सभी जिनालयों में प्रातः जुलूस के पश्चात हुए कलश

इंदौर /भगवान महावीर की 2623 वी जन्म जयंती के परम पावन अवसर पर शहर में सभी जिनालयों में प्रातः भव्य जुलूस निकाले गए । दिगम्बर जैन समाज के लगभग 130 जिनालयों में हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर की जन्म जयंती पर प्रातः शोभा यात्रा निकाली गई । उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की “भगवान महावीर का अमर संदेश ,जियो और जीने दो” ।

सत्य ,अहिंसा प्यारा हे यही हमारा नारा है जेसे नारो के साथ भगवान महावीर की जय जयकार करते श्रद्धालु भगवान महावीर का संदेश गुंजायमान कर रहे थे। विभिन्न क्षेत्रों में निकले जुलूस के पुनः मंदिर जी पहुंचने के पश्चात श्री जी के कलशाभिषेक हुए ।

परंपरागत स्वर्ण रथ यात्रा का जगह जगह हुआ मंचो से स्वागत

कांच मंदिर से परंपरागत रूप से निकलने वाली स्वर्ण रथ यात्रा दोपहर 3:30 बजे कांच मंदिर से प्रारंभ हो कर मल्हारगंज , टोरी कार्नर, गोराकुंड , खजूरी बाजार , राजवाड़ा , यशवंत रोड , जवाहर मार्ग , नरसिंह बाजार होते हुए पुनः कांच मंदिर पहुंची जहा श्री जी के क्लशाभिषेक हुए । सम्पूर्ण यात्रा का जगह जगह विभिन्न मंचों से भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर सामाजिक संसद अध्यक्ष नरेंद्र वेद, मनीष अजमेरा , कैलाश वेद , दिलीप राजपाल , डी के जैन , सुरेंद्र बाकलीवाल, नकुल पाटोदी , संजय जैन , संजय बाकलीवाल , पिंकेश टोंग्या , मुकेश टोंग्या , निर्मल सेठी , आनंद कासलीवाल, संजय पाटोदी , राजेश नीता जैन , आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।