नगर परिषद जीरापुर बनाएगी कचरे से खाद

Rishabh
Published on:

राजगढ़ (कुलदीप राठौर)
नगर परिषद जीरापुर बनाएगी कचरे से खाद
कलेक्टर प्रातः काल पहुंचे ट्रेचिंग ग्राउंड दिए निर्देश
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तड़के राजगढ़ से चलकर जीरापुर पहुंचे। उन्होंने जीरापुर में साफ सफाई व्यवस्था देखी। छापी डेम पार्क का निरीक्षण किया। ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचकर कचरे से खाद बनाने के लिए की जा रही तैयारियों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एस.डी.एम. खिलचीपुर नेहा साहू, तहसीलदार अशोक सेन, तहसीलदार जीरापुर अरविंद दिवाकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीरापुर देव नारायण दांगी तथा अन्य जन उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर वहां पर निर्माणाधीन कचरे से कंपोस्ट खाद बनाने के लिए चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि कचरे से पॉलिथीन अलग करने मशीन आ चुकी है। कचरे के लिए कंपोस्ट किट बने हैं। मशीन में कचरे का सेग रिग्रेशन के बाद कंपोस्ट किट में डाला जाएगा। इसके पूर्व एक अन्य मशीन में 70 डिग्री टेंपरेचर पर ईटॉप करके पीट में भरा जाएगा। इस विधि से 90 दिन में बनने वाला कंपोस्ट खाद 25 दिन में ही बन जाएगा। गड्ढे से निकालकर कंपोस्ट को 10 दिन बाहर रखा जाएगा। जिससे वह एकदम सूखा भुर भुरा और दाने दार बन जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां शीघ्र पूरी करें 8 दिन में इधर उधर पड़ा कचरा व्यवस्थित कर नगर को स्वच्छ साफ सुथरा बनाएं।