इंदौर : शहर कांग्रेस कमेटी इंदौर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 73 वी पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गाँधी प्रतिमा पर किया गया। जिसमे सभी धर्मों के मंत्रोपचार किया गया। गायत्री परिवार एवं सिख समाज द्वारा भजन की प्रस्तुति कर बापू की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जैन समाज,मुस्लिम समाज,,ईसाई समाज के प्रमुखों ने भी अपने आने मंत्रोपचार से बापू को श्रद्धांजलि दी।कल इंदौर नगर निगम द्वारा वरिष्ठ (बुजुर्ग) नागरिको को कचरे के वाहन में भर कर जंगल मे छोड़ने की घटना के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के निर्देश पर एक ज्ञापन नगर निगम अधिकारियों एवं भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए बापू के चरणों मे ज्ञापन अर्पित किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रभारी श्री भँवर शर्मा,जीतू पटवारी,अश्विन जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव,शशि यादव,रमीज खान,मुकेश यादव, ने बापू के चरणों मे ज्ञापन अर्पित किया।इस अवसर पर संजय बाकलीवाल, शैलेश गर्ग,राजेश शर्मा,ठाकुर जितेन्द्र सिंह,जौहर मानपुरवाला,राकेश यादव,वीरू झंझोट, हलीमा बी,धर्मेन्द्र गेंदर,जैनेश झाँझरी,पुखराज जैन,इम्तियाज बेलिम,सत्यनारायण सलवादिया, श्याम अग्रवाल,मनीष ,शैलू सेन सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया।
Indore News : गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस का सर्वधर्म प्रार्थना आयोजन
Shivani Rathore
Published on: