6 साल से ई-रजिस्ट्री के कार्यो में लापरवाही को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Rishabh
Published on:

इंदौर: शहर काँग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश काँग्रेस के मीडिया मेनेलिस्ट प्रमोद द्विवेदी ने भाजपा सरकार द्वारा 6 साल पूर्व में चालू की गई ई रजिस्ट्री में हो रही विसंगतियों के खिलाफ जिला पंजीयक बालकृष्ण मोरे को ज्ञापन दिया।


जिसमे मुख्य बिंदु हाल ही में महिला दिवस के दिन घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को रजिस्ट्री में 2 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की थी लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी महिलाओं को इसकी छूट का लाभ नही मिल रहा है।

दूसरा प्रमुख़ बिंदु की आज से करीब 6 साल पूर्व भाजपा सरकार ने ई रजिस्ट्री से रजिस्ट्री करने का कार्य चालू किया था,लेकिन 6 साल बाद भी आज भी ई रजिस्ट्री करवाने में आम जनता को रोज के रोज भटकना पड़ रहा है।जो स्तिथी पहले दिन थी वह आज भी कायम है,उसमे किसी प्रकार का कोई सुधार नही हुवा है।आज भी पिछले 5 दिनों से सर्वर बंद है,रजिस्ट्री वालो को दिन भर बैठने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

इन सभी प्रमुख माँगो को लेकर लेकर आज शहर काँग्रेस की ओर से ज्ञापन दिया गया,जिनमे महिलाओं को शीघ्र 2 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जावे,ई रजिस्ट्री में जो परेशानी हो रही है,उसमे मैन्युल रजिस्ट्री का भी प्रावधान किया जावे,एवं इस वर्ष की रजिस्ट्री की छूट को जून तक बढ़ाया जावे।

शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं प्रमोद द्विवेदी ने इंदौर की जनता का आभार मानते हुवे धन्यवाद दिया कि जो इंदौर को 1320 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था,उसको करीब करीब पूरा कर लिया है।लेकिन विडम्बना यह है कि भाजपा सरकार सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली इंदौर शहर की जनता को को सुविधा मुहैया नही करवा पा रही है।

इस अवसर सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव,एडवोकेट धर्मेन्द्र गेंदर,संजय बाकलीवाल, सुनील गोधा, अनुप शुक्ला एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।।।