शहर कांग्रेस ने संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: कांग्रेस पार्टी द्वारा संभागायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में संजय शुक्ला, विशाल पटेल और विनय बाकलीवाल मौजूद रहे। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गोपालगंज में दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि आज सुबह भाजपा की तानाशाही सरकार ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करके पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गोपालगंज में मुकदमा दर्ज किया है। जिसको लेकर शहर कांग्रेस आज संभागायुक्त कार्यालय पर सज्जन सिंह वर्मा पर किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।