10 नवंबर को अमेज़ोन प्राइम ओ टी टी पर रिलीज़ हुई फ़िल्म पिप्पा में शहर के आर्टिस्ट सूर्यांश पटेल

RishabhNamdev
Published on:

बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा पिप्पा अमेज़ोन प्राइम पर रिलीज़ हुई। फ़िल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है जिसमे ईशान खट्टर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के रोल में दिख रहे है। फ़िल्म युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इस युद्ध में PT – 76 टैंक का इस्तेमाल हुआ था जो रशिया ने भारतीय सेना को दिए थे जो ज़मीन के साथ साथ पानी पर भी चल सकते थे।

जिसे पानी पर चलता देख पंजाबी सैनिक ने कहा था अरे ये तो पिप्पा (घी का पिप्पा) तैर रिया है। इस टैंक ने 1971 की बांग्लादेश आज़ादी के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

फ़िल्म में शहर के नवोदित कलाकार सूर्यांश पटेल ईशान खट्टर के साथ टैंक में सहकलाकार की भूमिका में नज़र आ रहे है। इससे पहले सूर्यांश सोनी चैनल के सीरियल ‘Story 9 months की’ एवं TVF की वेब सीरीज होस्टल डेज़ के सीजन 2 में भी नज़र आ चुके है। इनकी अभिनीत शार्ट फ़िल्म ‘मुह दिखाई’ मुम्बई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2020 में स्क्रीन होने के लिए चयनित हो चुकी है। सूर्यांश मुम्बई में शेक्सपियर कंपनी को इंडिया के सक्रिय सदस्य है एवं पृथ्वी थिएटर में भी परफॉर्म कर चुके है।

पिप्पा फ़िल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और रॉय कपूर फ़िल्म्स है। निर्देशन किया है राजा कृष्ण मेनन ने।
कलाकार है ईशान खट्टर, प्रियांशु पैन्यूली, मृणाल ठाकुर, सोनी राज़दान और सूर्यांश पटेल।