राज्यसभा सदस्य बाल योगी उमेश नाथ महाराज का संस्था संघमित्रा एवं शहर की 250 से अधिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन

ravigoswami
Published on:

महापौर  पुष्यमित्र भार्गव नहीं बताया कि राज्यसभा सदस्य एवं  क्षेत्र वाल्मिकी धाम उज्जैन पीठाधीश्वर परम पूज्य बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज का आज संस्था संघमित्रा के साथ ही शहर की 250 से अधिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय  कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में रविंद्र नाट्य गह में शॉल, श्री फल, मां अहिल्या की प्रतिमा एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष  गौरव रणदिवे, संस्था संघमित्रा, 250 से अधिक सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक संस्थाओं एवं संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

क्षेत्र वाल्मिकी धाम पीठाधीश्वर एवं राज्यसभा सांसद सदस्य परम पूज्य बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि मनुष्य पृथ्वी पर जन्म लेता है तो उसका मनुष्य योनि आने पर ही अभिनंदन हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 से मैं सामाजिक समरसता एवं जाति पंथ संप्रदाय तोड़ो राष्ट्र को जोड़ों के संकल्प के साथ काम कर रहा हूं।

माननीय गुरुवर उमेश नाथ जी महाराज ने कहा की प्रदेश के विकास में सदा तटस्थ रहने वाले माननीय मुख्यमंत्री जो की सदा विकास रूपी मक्खन बटाते हैं एवं विकास योद्धा नगरीय प्रशासन मंत्री विकास को शिखर पर ले जाते हैं, और इंदौर की शोभा बढ़ाने वाले महापौर पुष्पमित्र भार्गव जी एवं शहर की विभिन्न संगठनों के द्वारा किए जा रहे नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि पूरे संत समाज का सम्मान है।

राज्यसभा सदस्य  बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि देश के आगामी लोकसभा निर्वाचन के लोकतंत्र के महायज्ञ मे उत्साह पूर्वक मतदान करें, यह लोकसभा निर्वाचन देश मैं लोकतंत्र का महोत्सव है, क्योंकि साडे 500 साल के संघर्ष के बाद एवं देश के महापुरुषों, तपस्वी, जगतगुरु एवं धार्मिक प्रेमियों द्वारा  राम जन्मभूमि पर भव्य विशाल  राम मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के नाम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है यह वाल्मीकि समाज के लिए गौरव की बात है।

माननीय गुरुवर ने कहा कि अयोध्या में  राम मंदिर निर्माण के पूर्व आयोजित बैठक में मुझसे पूछा गया कि  राम मंदिर का निर्माण किस प्रकार से होगा इसके लिए आप कोई प्रस्ताव दें, तो मैंने कहा कि  राम जी के वनवास के दौरान निषाद राज, मां शबरी, केवट एवं अन्य ने  राम जी का वनवास के समय संकट के दौरान साथ दिया है उन सभी का भी अयोध्या में मंदिर निर्माण किया जाए, क्योंकि संकट के समय जो मित्र साथ दे उनका कभी साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय  कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि वर्ष 2004 के सिंहस्थ में जब में सिंहस्थ प्रभारी था उसे दौरान वाल्मिक धाम उज्जैन में मेरी गुरुजी से सर्वप्रथम भेंट हुई थी, गुरुजी सकारात्मक सोच एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक है।

माननीय मंत्री  विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं हरियाणा का प्रभारी था, माननीय प्रधानमंत्री जी ने हरियाणा में बहुमत को लेकर चिंता जाहिर की थी, इस संबंध में मैं जब बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज  से फोन पर चर्चा की तो उसे समय वह राजस्थान डूंगरपुर में किसी कार्यक्रम में थे, उन्होंने वहीं से हरियाणा में वाल्मीकि समाज एवं अन्य समाज के लोगों से चर्चा की और भाजपा को हरियाणा में इतना अच्छा बहुमत मिला जिसकी में जितनी भी प्रशंसा करूं वह कम है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा में मिले बहुमत रूपी मुकुट में माननीय गुरुवर जी एक हीरे के समान है जिनके बिना यह मिशन संभव नहीं था। देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री जी ने माननीय गुरुवर जी को देश की सर्वोच्च सदन राज्यसभा में मनोनीत किया, यह मालवा और मध्य प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी गौरव की बात है। ‌ गुरुजी वाल्मीकि समाज के ही नहीं अभी तो सर्व समाज के एक महान संत है, स्वच्छता में इंदौर को लगातार नंबर वन लाने में वाल्मीकि समाज का बहुत बड़ा योगदान है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जाति पंथ संप्रदाय तोड़ो राष्ट्र को जोड़ो का अलख जगाने वाले और देश को समरसता का पाठ पढ़ने वाले परम पूज्य बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज संस्थापक  क्षेत्र वाल्मिकी धाम एवं देश की सर्वोच्च सदन राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित होने पर आज इंदौर शहर मैं संस्था संघमित्र एवं शहर की विभिन्न समाज, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवं विभिन्न संगठनों द्वारा आज माननीय गुरु जी का नागरिक अभिनंदन किया गया। माननीय गुरु जी के सामाजिक समरसता के तहत जाति पंथ संप्रदाय तोड़ो – राष्ट्र को जोड़ो अभियान देश में समरसता का मिल का पत्थर साबित होगा।

महापौर भार्गव ने कहा कि विगत दिनों गुरुवर  उमेश नाथ जी महाराज से मेरी वाल्मिकी धाम पर भेंट हुई, मैने माननीय गुरुजी से इंदौर आने एवं नागरिक अभिनंदन करने का आग्रह किया, इस पर गुरुजी ने कहा कि नागरिक अभिनंदन ऐसा हो जिसमें सभी समाज, धर्म एवं शहर की विभिन्न संगठन सम्मिलित हो।

महापौर  भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन रहा है, इसमें सबसे प्रमुख हमारे शहर की वाल्मीकि समाज का योगदान है, आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपना सार्थक हुआ है, यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता का बहुत ही अच्छा उदाहरण है, देश में जातिगत जनगणना देश हित के लिए ठीक नहीं है।

भाजपा नगर अध्यक्ष  गौरव रणदीवे ने कहा कि परम पूज्य गुरुजी सिर्फ वाल्मीकि समाज के नहीं अपितु सर्वधर्म समाज के हैं, उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा संतों का सानिध्य मिला है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का आज सबका साथ सबका विकास साकार हुआ है, जिसकी अनुभूति इस कार्यक्रम के भव्यता से दिखाई दे रही है।