पाक ने तोड़े सारे नियम, बिना जांच, सबूत, जाधव को सजा: भारत
कुलभूषण जाधव की सजा पर ICJ ने लगाई रोक
पुलवामा हमले पर मोदी बोले- बातों का वक्त निकल चुका
पुलवामा बयान पर फंसे सिद्धू, पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा
दिल्ली से पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत, 6 की मौत
मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत में सड़क हादसा, 6 की मौत
कुलभूषण यादव पर आज अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई
भाजपा को झटका, सांसद कीर्ति आजाद ने थामा कांग्रेस का दामन
प्रकाश झा, तिग्मांशु धुलिया आएंगे सिग्नेचर इवेंट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में
Posted on: 03 May 2018 12:29 by hemlata lovanshi
इंदौर: सिनेविजन का प्रतिवर्ष गर्मियों में होने वाला सिग्नेचर इवेंट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह इस बार 24 मई से 26 मई को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ कंप्यूटर साइंस इंदौर में होगा। समारोह में देश विदेश की बेहतरीन लघु एवं फीचर फ़िल्में दिखाई जाएंगी।
हमेशा कि तरह इस बार भी सार्थक सिनेमा की प्रमुख हस्तियां समारोह में शिरकत करेंगी। सुप्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और लेखक प्रकाश झा 24 मई को समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उनकी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सर्वश्रेष्ठ फिल्म दामुल का प्रदर्शन होगा। प्रकाश झा अपनी सामाजिक राजनैतिक प्रतिबद्धताओं के लिए जाने जाते हैं और उनकी हर फिल्म कोई न कोई सामाजिक महत्त्व के विषय पर आधारित होती है। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में दामुल के अलावा मृत्युदंड, गंगाजल, अपहरण, राजनीति, आरक्षण, चक्रव्यूह और सत्याग्रह जैसी फ़िल्में शामिल हैं। वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म जय गंगाजल में उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा का भी लोहा मनवा लिया था।
फिल्म समारोह के समापन के अवसर पर सुप्रसिद्ध निर्देशक, अभिनेता और लेखक तिग्मांशु धुलिया उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नात्कोत्तर की उपाधि प्राप्त तिग्मांशु भी सार्थक सिनेमा के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं। इनकी फिल्म “पान सिंह तोमर” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में रामाधीर सिंहनामक मुख्य खलनायक की भूमिका में उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा से चमत्कृत कर दिया था।