इंदौर: सीआईआई ने आज इंदौर में अपने पहले सीआईआई केंद्र का उद्घाटन किया, जिसमें सीआईआई की राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय लीडरशिप मौजूद रही। यह सीआईआई केंद्र सभी सीआईआई सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंसेज) की सेवाएं प्रदान करेगा। भारत में यह अपनी तरह का पहला केंद्र है जिसका उद्घाटन सीआईआई के नेशनल प्रेसिडेंट, आर. दिनेश और सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने किया। इंदौर का सीआईआई केंद्र विश्व स्तरीय प्रथाओं को अपनाने में उद्योग की मदद करेगा और राज्य के 550 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में सहायक होगा।
इस अवसर पर सीआईआई के प्रेसिडेंट एवं टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के चेयरमैन आर. दिनेश के साथ सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी, सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र के चेयरमैन और टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रवीर सिन्हा मौजूद रहे। स्वाति सालगांवकर, डिप्टी चेयरपर्सन, सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र और प्रेसिडेंट, वीएम सालगांवकर एंड ब्रदर प्राइवेट लिमिटेड, सुनील चोरडीया, पूर्व अध्यक्ष सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र ने इंदौर में प्रेस और मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए।
आर. दिनेश ने कहा कि ‘‘“सीआईआई केंद्र एक नई अवधारणा है और क्षेत्र के उद्योग के लिए एक अनूठी पहल है जो उनकी उत्कृष्टता यात्रा का समर्थन करती है। यह विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमों को विश्व स्तरीय परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा और गुणवत्ता, कौशल, सस्टेनेबिलिटी और अन्य क्षेत्रों से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं, टेक्नोलॉजी और समाधानों तक पहुंच बनाकर मध्य प्रदेश में उद्योग क्षेत्र को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनने में सक्षम बनाएगा।’’इंदौर के सीआईआई केंद्र में सभी 10 सीआईआई सीओई के काउंसलर्स और कंसल्टैंट्स शामिल होंगे जो मध्य प्रदेश के उद्योगों को अलग-अलग प्रकार की निम्नलिखित विशिष्ट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेंगे –
● सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स
● सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी
● सीआईआई – आईटीसी सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डकवलपमेंट
● सीआईआई- सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर कम्पटीटिवनेस फॉर एसएमईज
● सीआईआई – नौरोजी गोदरेज सेंटर ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस
● सीआईआई – सोहराबजी गोदरेज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
● सीआईआई – सुरेश नेवतिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर लीडरशिप
● सीआईआई – त्रिवेणी वाटर इंस्टीट्यूट
● सीआईआई – एफएसीए
● सीआईआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इनोवेशन, आंट्रोप्रेन्योशिप एंड स्टार्ट-अप्स
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि “इंदौर में सीआईआई केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र है और इसमें 10 सीआईआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रतिनिधि कार्यालय होंगे, जिनका मुख्यालय वर्तमान में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में है। अपने 360-डिग्री दृष्टिकोण के साथ, यह उद्योग के सदस्यों को उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं की पहचान करने और नॉलेज इनपुट, मूल्यांकन और प्रशिक्षण और क्षमता वर्धन के माध्यम से उनकी सेवा करने के लिए उनकी सुविधा के अनुरूप सेवा प्रदान करेगा।’’शुरुआत में सीआईआई सेंटर के माध्यम से 1000 से ज्यादा उद्योगों को लाभ मिलेगा ।
सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र के चेयरमैन डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि “सीआईआई केंद्र से उम्मीद है कि यह एडवाइजरी और कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करके और क्षमता वर्धन करके राज्य में सदस्यों को सशक्त और मजबूत बनाएगा। हम आशा करते हैं कि यह केंद्र कंपनियों को प्रतिस्पर्धी और गुणवत्ता के प्रति जागरूक बनने में सहायता करेगा, ताकि वे वैश्विक मंच पर सफलता हासिल कर सकें।”
सीआईआई केंद्र स्थानीय उद्योगों को सीआईआई सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस की सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचारों और टेक्नोलॉजी तक पहुंच प्रदान कर सकता है, जिसमें बौद्धिक संपदा, नवाचार, उद्यमशीलता, गुणवत्ता, सस्टेनेबिलिटी, प्रतिस्पर्धात्मकता जैसे क्षेत्र शामिल हैं। यह प्रशिक्षण, परामर्श, कोचिंग और प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के कार्यबल और उद्यमियों के कौशल, योग्यताओं और क्षमताओं के विकास को सुगम बना सकता है।