Cibil Score: सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मैंटेन रखने के लिए ऐसे करें अकाउंट क्लोज, नहीं तो आएगी ये मुसीबत

Simran Vaidya
Published on:

आज के समय में हर शख्स के पास बैंक अकाउंट है। लेकिन, कई बार हम एक से ज्यादा अकाउंट्स (Multiple Account) खुलवा लेते हैं। ऐसा अधिकतर नौकरीपेशा व्यक्ति के साथ होता है जिसका जॉब बदलने या नौकरी के बीच ही ट्रांसफर (Transfer) हो जाता है। ऐसे में जगह का स्थानांतरण होने के कारण वह अपना अकाउंट बंद (Account Close) करना भूल जाते हैं। लोग इस बात को नहीं समझते हैं कि एक से अधिक बैंक अकाउंट होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

बैंकों के नियम (Bank Rules) के मुताबिक यदि किसी अकाउंट में 12 महीने तक किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो बैंक उसे निष्क्रिय खाते (Inactive Account) की कैटेगरी में डाल देता है। इसके बाद अगले 24 महीने तक भी इस अकाउंट में किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो उसे डॉर्मेंट अकाउंट घोषित कर दिया जाता है। कई बार लोग एक से अधिक खाते रखने और डॉर्मेंट अकाउंट से होने वाले नुकसान के विषय में नहीं समझ पाते हैं। यह सभी अकाउंट आपके इनकम टैक्स भरने (Income Tax Return) की प्रक्रिया को कठिन बनाता है। इसके साथ ही यह आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर भी बुरा प्रभाव डालता है।

Also Read – फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को सेंसर बोर्ड ने दिया UA certificate, इंटीमेट सीन पर नहीं चली कैंची

Cibil Score के खराब होने का कारण

  • बैंक से लिए गए लोन का टाइम पर पेमेंट नहीं होता है तो इससे ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर खराब या नीचे आ जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड आपके पास है और उसका समय से जमा नहीं हुआ है तो इसका असर भी क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा।
  • बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन न करने या उसमें माइनस में बैलेंस होने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है।

मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Score) नहीं करने पर होता है बड़ा नुकसान

बहुत से लोग अपनी पगार और सेविंग अकाउंट को अलग-अलग रखते हैं। इसके कारण कई बार खाते में पैसों का कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है। ऐसी कंडीशन में बैंक अकाउंट को करंट से सेविंग में परिवर्तित कर देते हैं। बाद में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पूरा न कर पाने की शर्त पर बैंक इसपर आपको जुर्माना भी लगा सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप अपने इस अकाउंट को शीघ्र से शीघ्र क्लोज करवा दें। अकाउंट बंद करवा देने से आपको किसी भी तरह की पेनाल्टी (Penalty) का पेमेंट नहीं करना पड़ेगा।

अकाउंट करा दें बंद

वैसे इन दिनों हर जगह अकाउंट खोलने पर आपके अपने पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की पूरी और सही जानकारी जाती है। ऐसे में अकाउंट ना यूज करने पर उस पर लगने वाली पेनल्टी आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर भी बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। इसके साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax) भरने की प्रोसेस को भी काफी मुश्किल बना सकती है। इसलिए आप प्रयास करें कि इस तरह के बैंक अकाउंट को शीघ्र से शीघ्र बंद करा दें। बैंक अकाउंट जल्द बंद करने के लिए आपको डीलिंकिंग (Delinking) और बैंक क्लोजिंग फॉर्म (Account Closure Form) सब्मिट करना होगा। इसके बाद कुछ प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप अकाउंट बंद करा दिया जाएगा।

पासबुक, KYC डॉक्यूमेंट्स, के साथ चेकबुक व डेबिट कार्ड लेकर बैंक ब्रांच जाएं

सबसे पहले तो हम बता दें कि जिस बैंक अकाउंट को आप बंद कराना चाहते हैं, उससे संबंधित पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड वगैरह बैंक को लौटाने पड़ते हैं। इसलिए जब भी बैंक खाता बंद करवाने जाएं तो इन्हें साथ लेकर जाएं। साथ ही अपने KYC डॉक्यूमेंट्स (पहचान प्रमाण के दस्तावेज) भी साथ में लेकर जाएं।

इस काम के लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कई लोगों को मिलाकर संयुक्त खाता (Joint Account) खुलवा रखा था तो तो सभी खाताधारकों को बैंक ब्रांच में जाकर अपने हस्ताक्षर करने पड़ते हैं। उन्हें भी अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना चाहिए।