एमपी मंत्रिमंडल पर अभी भी मंथन जल्द, होगा विस्तार

Akanksha
Published on:

भोपाल-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे बीजेपी कार्यालय मन्त्रिमण्डल विस्तार को लेकर बोले- मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ओर आला नेता कर रहे है मंथन, जल्द होगा मंत्री मण्डल विस्तार| मंत्री बनने के सवाल पर बोले भूपेंद्र सिंह- पार्टी में संगठन तय करता है, व्यक्ति तय नही करता मैं 30 सालो से पार्टी का कार्यकर्ता हूँ|  जीवन भर कार्यकर्ता रहूंगा|
कॉंग्रेस के सिंधिया को लेकर किये गय ट्वीट पर बोले भूपेंद्र सिंह- यह ओछी मानसिकता है| कल तक जब सिंधिया कॉंग्रेस में थे तो वह महाराज थे, आज कॉंग्रेस छोड़ दी तो गद्दार हो गए राजनीति में इस तरह के आरोप लगाना स्वस्थ लोकतंत्र नही है| 15 महीने तक कॉंग्रेस ने सरकार चलाई वचन पत्र का एक भी वादा पूरा नही किया| लूट, आतंक का बोल बाला था ऐसी सरकार न आज तक थी न भविष्य में आना चाहिए|
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की बीजेपी प्रदेश, अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से चर्चा खत्म मंत्रिमंडल में वरिष्ठों को दरकिनार करने पर बोले भूपेंद्र सिंह, मंत्रीमंडल में बीजेपी के जितने सीनियर नेताओ को एडजस्ट किया जा सकता है|  पार्टी के नेता प्रयास कर रहे है|