चॉकलेट समोसे के बाद मार्केट में आई चॉकलेट इडली, इंटरनेट पर फ़ूड लवर्स का ऐसा रहा रिएक्शन

Share on:

इंटरनेट के इस दौर में लोग खाने-पीने के सामान को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरमेंट करते रहते है। कुछ ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फिर वायरल हो रहा है जिसमें चॉकलेट समोसा के बाद चॉकलेट इडली मार्केट में आ रही है। हालांकि यह दक्षिण भारतीय व्यंजनों में से इडली सबसे पसंदीदा है।

इन दिनों इंस्टाग्राम पर @thegreatindianfoodie नामक यूजर ने चॉकलेट इडली का वीडियो शेयर किया, जिसमें विक्रेता इसे बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में विक्रेता चॉकलेट इडली के बैटर को केले के पत्ते पर फैलाकर ट्रे में रखता है और फिर स्टीमर में डाल देता है। इसके बाद जब वह ट्रे बाहर निकालता है तो चॉकलेट इडली के ऊपर चॉकलेट सिरप और कैंडी डालता है। इतना ही नहीं, विक्रेता इसे चॉकलेट आइसक्रीम के साथ ग्राहक को परोसता है।

Also Read : अब बाइक का सपना होगा सच, मात्र 15 हजार रूपए की किफायती कीमत के साथ, मिलेगा जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन

इस वीडियो के आने के बाद अभी तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 4,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के बाद लोगों के तरह -तरह के रिएक्शन आ रहे है एक यूजर ने लिखा, ‘लोग क्यों पुराने और अच्छे स्टाइल के खाने को बर्बाद कर रहे हैं? पहले आइक्रीम पानी पुरी और अब यह।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सब करने से तो अच्छा है कि हमें मार ही दो।’ हालाँकि इससे पहले भी दिल्ली के चांदनी चौक पर एक विक्रेता के भिंडी के समोसे बेचने का वीडियो वायरल हुआ था।