Chocolate Day 2023 : पार्टनर को करना है खुश, तो इस तरह बनाए चॉकलेट डे को स्पेशल, जानिए इस दिन का पूरा इतिहास

Pinal Patidar
Published on:
Chocolate Day 2023

Chocolate Day 2023: वैलेंटाइन वीक (valentines week) शुरू हो चुका है। ये वीक सभी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता हैं। इस पूरे वीक में कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं। दरअसल, प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। वैलेंटाइन वीक को लव वीक (Love Week) भी कहा जाता है। प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।

आपको बता दे, आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है यानी चॉकलेट डे (Chocolate Day)। जैसा की आप सभी जानते हैं वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है। इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। पूरे वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे ही एक ऐसा दिन है जो स्वाद से जुड़ा है। ऐसा माना जाता है कि इसे अपने पार्टनर के साथ खुशी सेलिब्रेट करने लिए दिया जाता है। कोको बीन्स, चॉकलेट की प्राथमिक सामग्री में से एक है, इसके फायदों के लिए भी एक-दूसरे को दिया जाता है।

Also Read – बर्फीली वादियों में पति Nick Jonas संग रोमांटिक हुई Priyanka Chopra, कोजी लम्हों की तस्वीरें हुई वायरल

वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट का चलन और महत्व

वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट और मिठाई के आदान-प्रदान के लिए समर्पित दिन वाले रोज और प्रपोज डे को फॉलो करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में इस दिन कड़वी चीज पी जाती थी, 16वीं शताब्दी तक चॉकलेट कड़वी ही थी। जो बाद में एक स्वादिष्ट नमकीन – चॉकलेट में बदल गई।