पटना। आज नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की सातवीं बाद शपथ ली है। जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, आशा करता हूं, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप राजग के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
दरअसल, चिराग ने ट्वीट कर कहा कि, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि, ‘चार लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट’ आप को भेज रहा हूं, ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, उसे पूरा कर दें।’
बिहार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई।आशा करता हूँ आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को नई सरकार साकार करेगी।बिहार में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की बड़ी जीत हुई है।बिहार की परिस्तिथियों में बेहतर बदलाव हो यह सभी बिहारी की इच्छा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 16, 2020
लोजपा नेता ने कहा कि, एक बार पुनः आपको मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई। चिराग पासवान ने कहा कि, बिहार सरकार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि आप सभी बिहार को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे।