पटना : जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ नजदीक आ रही है, ठीक वैसे-वैसे सियासी बयानबाजियां भी तेज हो रही है. अब भाजपा नेताओं द्वारा लोकजनशक्ति पार्टी को ‘वोटकटवा’ बताए जाने से चिराग पासवान नाराज और दुखी नज़र आए. हालांकि उन्होंने खुद को पीएम मोदी का अंधसमर्थक भी करार दिया.
चिराग पासवान ने कहा कि, ”बीजेपी के ‘वोटकटवा’ कहने से मैं निराश हूं. मैं निराश हूं कि बीजेपी के नेता वोटकटवा जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे पता है कि बीजेपी नेताओं पर दबाव है. मैं उनकी समस्या को समझ सकता हूं, वे बिहार के सीएम के दबाव में हैं. निश्चित रूप से हम बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बयान से खुश नहीं हैं. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं. ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं और मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं.”
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस बहार चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी इस बार एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरी है. हालांकि भाजपा और पीएम मोदी से चिराग का जुड़ाव जारी है. चिराग ने कहा कि, ”’10 नवंबर को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा, जब बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन के तहत वास्तविक डबल इंजन की सरकार बनेगी.”
जावड़ेकर का दावा, LJP का प्रभाव नहीं दिखेगा…
बता दें कि केंद्रीय मंयत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा चिराग की पार्टी को बिहार चुनाव में वोटकटवा और प्रभावहीन पार्टी बताया गया है. प्रकाश ने कहा कि, एलजेपी बिहार चुनाव में कोई प्रभाव नहीं छोड़ेगी. वह चुनाव में केवल एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि, बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी बिहार में केवल ये 4 पार्टियां ही चुनावी मैदान में हैं.