जी20 बैठकों को लेकर चीन की आपत्ति को किया खारिज! प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा: जी20 की बैठकें देश के हर हिस्से में होंगी

RishabhNamdev
Published on:

नई दिल्ली, 3 सितंबर: जी20 की बैठकों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है प्रधानमंत्री ने कहा की यह स्वभाविक है कि देश के हर हिस्से में बैठके आयोजित होंगी। इस दौरान चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने उन आपत्तियों को खारिज कर दिया, जिनमें चीन ने अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर में जी20 बैठकों का आयोजन होने पर नाराजगी जताई थी।

जानकारी के मुताबिक भारत की संस्कृति और विविधता को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार ने अलग-अलग राज्यों में जी20 की बैठकें आयोजित की है। जिसके चलते ये बैठकें अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी आयोजित की गईं थी। इस पर चीन और पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी क्योंकि चीन अरुणाचल प्रदेश को और पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को ‘विवादित’ मानते हैं।

जिसके बाद अब प्रधानमंत्री ने इसके ऊपर कहा की: “हमारा देश विशाल और विविधताओं से भरा है। जब देश में जी20 बैठकें हो रही हैं तो ये स्वभाविक है कि यह देश के हर हिस्से में आयोजित की जाएंगी।”

दरअसल जी20 की तीन दिवसीय बैठक पर्यटन के मुद्दे पर 22 मई को श्रीनगर में हुई थी। हालाँकि चीन को छोड़कर अन्य जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में शिरकत की थी। लेकिन चीन इस बैठक में शामिल नहीं हुआ था। और चीन ने इस पर आपत्ति जताई थी। अब भारत ने चीन की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में कहीं भी बैठकें करने के लिए स्वतंत्र है।