चीन के धमकाने के तरीके ने बनाया रिकॉर्ड, ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में भेजे 56 जंगी विमान 

Mohit
Published on:

चीन ने अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर ताइवान के साथ सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल, चीन ने पिछले चार दिनों में ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में अब तक 149 लड़ाकू विमान भेजकर धमकाया है और ताइवान को बताया है कि चीन का प्रभुत्व स्वीकार करना होगा.

इस बीच पिछले 24 घंटे के अंदर चीन ने 56 लड़ाकू विमान भेजे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दूसरी ओर, ताइवान ने भी कहा है कि वह अंतिम सांस तक लड़ेगा। चीनी वायुसेना की इस कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने भी दबाव बनाया है कि चीन ऐसे बर्ताव पर काबू करे क्योंकि इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा खत्म होगी.

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि “अगर चीन वास्तव में हमला करता है तो ताइवान उसका करारा जवाब देने के लिए खुद को तैयार करेगा. यदि चीन हमसे  जंग शुरू करने की सोच रहा है तो हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे और यह हमारी प्रतिबद्धता है. इतना तय है कि चीन को हमले का बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.”