चीन की कंपनी वीवो नहीं होगी आईपीएल की स्पॉन्सर

Akanksha
Published on:
IPL Trophy

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच अभी भी तनाव जारी है। वही गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन को लगातार भारत की तरफ से आर्थिक झटके मिलते जा रहे है। जून में हुई झड़प के बाद देश के कोई नागरिक चीनी सामानों का बहिस्कार कर रहे है। हाल ही में भारत ने चीन के 59 एप बैन किये थे और अब चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग के अगले एडिशन में लीग स्पॉन्सर नहीं होगी। दरअसल मंगलवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की तरफ से यह फैसला लिया गया।

वही सूत्रों के अनुसार, कंपनी अगले साल यानी 2021 में स्पॉन्सर रहेगी जो डील 2023 तक चलेगी। इस साल के लिए नए, स्पॉन्सर का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। आईपीएल 2020 अगले महीने 19 सितम्बर से यूएई में होने जा रहा है। जिसका 10 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जायेगा। बता दे कि पहले आईपीएल भारत में ही होने वाला था परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस स्थगित कर दिया गया था।

बता दे कि पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आने वाले एडिशन में भी वीवो मोबाइल कंपनी से स्पॉन्सरशिप करार बरकरार रखने का फैसला किया था, जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये इसका विरोध जताया। वही सोमवार को आरएसएस-संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने कहा था कि लोगों को टी-20 क्रिकेट लीग का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए।