दुनियाभर में जनसंख्या की परेशानी बढ़ती जा रही है. इसके चलते खाद्य सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सभी चीज़ों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इसी बीच चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी सोमवार को चीन ने अपनी दो बच्चों की नीति को खत्म करने का फैसला लिया है और उन्होंने घोषणा की है कि अब चीन में युगल को दो की जगह तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी.
ख़बरों के मुताबिक, राष्ट्रपति ज़ी जिनपिंग ने पोलित ब्यूरो मीटिंग में इस बदलाव को फैसला लिया. इस फैसला लेने की वजह दशक में एक बार होने वाली जनगणना है, जिसमें मालूम चला है कि चीन की जनसंख्या में जो बढ़ोतरी हुई है वो पिछले एक दशक में सबसे कम है. इस वजह से देश की राजधानी बीजिंग पर जनसंख्या को बढ़ाने का दबाव बढ़ता जा रहा है जिससे घटती जनसंख्या पर लगाम लगाई जा सके.